छठ महापर्वः मिथिलांचल में मन्नत पूरी होने पर मिट्टी की हाथी चढ़ाने की है परंपरा
🎬 Watch Now: Feature Video
सीतामढ़ीः प्राकृतिक आराधना का महापर्व छठ संभवत एकमात्र त्यौहार है, जिसमें डूबते सूरज की पूजा की जाती है. इसमें पूरी निष्ठा के साथ प्राकृतिक की पूजा होती है. अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग मान्यताएं भी हैं. मिथिलांचल में मिट्टी से बनी हाथी चढ़ाने का विशेष रिवाज है. मन्नत पूरी होने पर लोग मिट्टी से बनी हाथी चढ़ाते हैं.