बिहार से बाहर फंसे मजदूरों और छात्रों पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार से खास बातचीत - ग्रामीण विकास मंत्री
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: ईटीवी भारत से खास बातचीत में श्रवण कुमार ने सभी बिहार वासियों से अपील की है कि जो लोग अन्य राज्यों से आ चुके है वह लोग चिकित्सा, प्रशासन या फिर अपने पार्षद को इस बात की जानकारी दें. ताकि जांच करने में सहायता मिल सकें. साफ-सफाई के साथ ही घर-घर जा कर स्कैनिंग किया जा रहा है. वहीं मजदूरों की बात किया जा तो उनके ग्राम पंचायत में ही काम दे दिया गया है और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए 25 श्रमिकों पर 1 जीविका दीदीयों को लगाया गया है. ताकि उनकी स्वास्थ्य का ध्यान रख सकें. वहीं, कोटो में फंसे छात्रों पर ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा है कि इस आपदा के समय में लोग इस विषय पर राजनितिक कर रहे है जिस पर पहले लोगों को पुरी स्थिती को जानना चाही और राज्यहीत में कार्य करना चाहिए.