मुंगेर: बिहार के मुंगेर में गोलीबारी हुई है. अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए शहर के एक दुकान पर कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की है. शहर के 2 नंबर गुमटी के पास शुक्रवार को अपराधियों ने रंगदारी की मांग पूरी नहीं होने पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया हैं. इस घटना के दौरान मौके पर भगदड़ मच गई.
दुकान पर की ताबड़तोड़ फायरिंग: शहर में फायरिंग होने की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर राजेश कुमार के साथ-साथ कोतवाली थाना और वासुदेवपुर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. फायरिंग की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है.
पिता ने दुकान में छिपकर बचाई जान: बताया जाता है कि शहर के 2 नंबर गुमटी निवासी जगदंबा ट्रैडर्स के संचालक आदित्य कुमार अपने घर पर ही घरेलू समानों का थोक कारोबार करता है. शुक्रवार की शाम दो अपराधी उसकी दुकान पर पहुंचकर फायरिंग करने लगे. इस दौरान अपराधियों ने दुकान की तरफ पिस्तौल तान कर हवाई फायरिंग की. जिसके कारण दुकान के आसपास भगदड़ मच गई. इस घटना के दौरान दुकानदार के साथ मौजूद उसके पिता ने दुकान में छिपकर अपनी जान बचाई.
रंगदारी नहीं दिया तो गोली मार दूंगा: वहीं फायरिंग कर जाते-जाते अपराधियों ने दुकानदार के पिता को कहा, 'बेटे को बोल कि दो 5 लाख रुपये रंगदारी देगा, तभी दुकान खाेलेगा. अन्यथा आज तो फायरिंग हुई है, कल सीने में गोली मार देंगे.' धमकी के बाद फारयरिंग की घटना को अंजाम देकर दोनों अपराधी पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गए.
"2 नंबर गुमटी निवासी कारू नामक अपराधी तीन माह पहले ही जेल से छूट कर बाहर आया है. वह हत्या के मामले में जेल में बंद था. पिछले कई दिनों से कारू उसे टार्चर कर रहा है. शुक्रवार की सुबह उसका भाई आया और मुझसे कहा कि आज एक आदमी का मर्डर करना है. शाम में हम अपने पिता के साथ दुकान पर बैठा थे, तभी कारू अपने भाई के साथ गाली गलौज करते हुए दुकान पर आया दोनों ने अपने हाथ में पिस्तौल से फायरिंग शुरू कर दी"- आदित्य कुमार, पीड़ित दुकानदार
क्या बोले एसडीपीओ?: घटना की सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम के साथ ही एसडीपीओ सदर राजेश कुमार भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. एसडीपीओ ने बताया कि फायरिंग और रंगदारी की मांग करने वाले की पहचान कर ली गई है. जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.
"रंगदारी और गोली चलाने वाला अपराधी कारू दो-तीन माह पहले ही जेल से छुट कर बाहर आया है. दुकानदार ने रंगदारी मांगने की बात पुलिस को बताया है. जिसकी जांच की जा रही है. फायरिंग की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- राजेश कुमार, एसडीपीओ सदर, मुंगेर
ये भी पढ़ें: मुंगेर में आरजेडी नेता के पिता की हत्या, सोते समय सिर पर मारी चाकू