ग्राउंड रिपोर्टः बाढ़ ने बाहरी दुनिया से किया अलग-थलग, दाने-दाने को मोहताज बाढ़ पीड़ित - एनडीआरएफ
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार में इन दिनों बाढ़ की भयावह स्थिति देखने को मिल रही है. राज्य के 14 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. जिले में 9 प्रखंड के 102 पंचायत स्थित 443 गांव बाढ़ की त्रासदी झेल रहे हैं. जिससे लगभग 7 लाख 06 हजार 595 आबादी प्रभावित हुई है. वहीं, सारण-तरैया प्रखंड के 30 गांव पूरी तरह पानी से घिर गए हैं, इनका संपर्क प्रखंड मुखयालय और अस्पताल से टूट गया है. सारण-तरैया प्रखंड के बाढ़ प्रभावित लोगों को अस्पताल और प्रखंड मुखयालय से संपर्क टूटने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ईटीवी भारत लगातार बाढ़ की स्थिति पर ग्राउंड रिपोर्ट दे रहा है. हमारे संवाददाता जब सारण-तरैया प्रखंड के भलुवा गांव में पहुंचे तो वहां रह रहे लोगों का दर्द छलक उठा. सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाके के लिए कई व्यवस्थाएं की हैं. सरकार इलाकों में 283 नाव चलवा रही है. साथ ही एनडीआरएफ की 5 टीम को भी यहां तैनात किया गया है. बिहार सरकार की तरफ से 292 जगह सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है. साथ ही मवेशियों के लिए 56 क्विंटल चारा भी उपलब्ध कराया गया है, लेकिन गांव वाले ज्यादा दूरी पर व्यवस्था होने के कारण वहां जाने में असमर्थ हैं. जिससे उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है.