ग्राउंड रिपोर्टः दाने दाने को मोहताज हुए इस गांव के लोगों को है राहत का इंतजार
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में है. ईटीवी भारत बाढ़ की स्थिति पर लगातार ग्राउंड रिपोर्ट दे रहा है. हमारे संवाददाता जब मझौलिया प्रखंड स्थित मोहद्दीपुर पंचायत के खैरवा टोला गांव पहुंचे तो यहां कि तस्वीरें बाढ़ पीड़ितों के दर्द को बयां कर रही थी. बाढ़ से घिरे ग्रामीण सरकारी सहायता का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें कोई राहत नही मिली है. मोहद्दीपुर पंचायत के सैकड़ों घर बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं. यहां के लोगों के पास न तो खाने के लिए राशन है और न ही रहने के लिए सुरक्षित जगह. बाढ़ प्रभावित इस इलाके के लोगों के बीच अभी तक राहत सामग्री नहीं पहुंची है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बाढ़ पीड़ितों ने मदद के लिए कई बार गुहार लगाई. लेकिन इनका हाल जानने के लिए अभी तक क्षेत्र के मुखिया, विधायक या अधिकारी कोई भी नहीं पहुंचा है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में चारों तरफ घुटने से ज्यादा पानी बह रहा है. यहां से निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं है. ऐसे में लोग बाढ़ के पानी में रहने को मजबूर हैं और राहत सामग्री की राह देख रहे हैं.