ग्राउंड रिपोर्टः बूढ़ी गंडक ने लिया रौद्र रूप, घरों में घुसा पानी, पीड़ितों को नहीं मिल रही कोई मदद - भरवलिया गांव
🎬 Watch Now: Feature Video
ईटीवी भारत बाढ़ की स्थिति को लेकर लगातार ग्राउंड रिपोर्ट दे रहा है. हमारे संवाददाता जब बेतिया में मझौलिया प्रखंड के सरिसवा पंचायत के भरवलिया गांव में पहुंचे तो वहां की तस्वीरें बाढ़ प्रभावित लोगों के पलायन के दर्द को बयां कर रही थी. इस गांव में लगभग 100 से ज्यादा लोगों के घर बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं. जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मझौलिया प्रखंड का यह सरिसवा पंचायत का भरवलिया गांव है. इस गांव में बूढ़ी गंडक नदी का पानी फैल चुका है. पूरा गांव अस्त-व्यस्त हो चुका है. लोगों का घर डूब चुका है. साथ ही घरों में घुटने भर पानी जमा हो गया है. ऐसे में लोग गांव में गांव से पलायन कर ऊंचे स्थानों पर जा चुके हैं, लेकिन अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से कोई अधिकारी इन लोगों का हाल जानने नहीं आया है.