RJD में शामिल होकर बोले श्याम रजक- खेल शुरू हो गया है, आगे-आगे देखिए होता है क्या - श्याम रजक
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के पूर्व मंत्री और फुलवारीशरीफ से विधायक श्याम रजक ने जेडीयू छोड़कर आरजेडी का दामन थाम लिया है. इससे पहले उन्होंने विधानसभा जाकर स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंपा. श्याम रजक 11 साल बाद आरजेडी में लौटे हैं. घर वापसी पर एक तरफ जहां वे भावुक दिखे वहीं दूसरी तरफ उन्होंने नीतीश सरकार पर दलितों की उपेक्षा का गंभीर आरोप लगाया है. पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि दलितों को एकजुट करने की उनकी कोशिश नीतीश कुमार को पसंद नहीं आई, जिसकी वजह से उन्हें पार्टी में दरकिनार कर दिया गया. श्याम रजक को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राबड़ी आवास पर पार्टी की सदस्यता दिलाई. श्याम रजक ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पार्टी नई ऊंचाइयों तक जाएगी. उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अगली सरकार बनाएगी.