विश्व गौरैया दिवस: आइये नटखट चंचल रूठी गौरैया को बुलाने की पहल करें - Assistant Director of PIB Sanjay Kumar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6479218-thumbnail-3x2-patna.jpg)
पटनाः 'चूं-चूं करती आई चिड़ियां, दाल का दाना लाई चिड़ियां' आज भी ये गीत हमारे जेहन में तरंगों की दौड़ने लगता है. जब, बच्चे किसी चिड़ियों की कहानी और गीत सुनाने की जिद्द करने लगते हैं. अब चिड़ियों की बात यूं ही नहीं निकली है, दरअसल, आज 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस है. वही गौरैया जो रोज हमारे आंगन में चीं-चीं करके घर की शोभा बढ़ा देती है.