ETV Bharat / state

वीडियो कॉल पर प्रेमिका को देखा और दे दी जान, ऐसे हुआ Love Story का अंत - PURNEA NEWS

पूर्णिया में गर्लफ्रेंड से झगड़ा के बाद युवक ने जान दे दी. परिजनों ने लड़की पर प्रताड़ना करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Youth Kill Himself In Purnea
पूर्णिया में रोते-बिलखते परिजन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 12, 2025, 11:37 AM IST

Updated : Feb 12, 2025, 1:01 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में एक घटना से सनसनी फैल गयी. एक युवक ने प्रेम-प्रसंग में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना मधुबनी थाना क्षेत्र के मंझली चौक के समीप की है. मृतक की पहचान जय किशोर साह के रूप में हुई है. युवक एक प्राइवेट कंपनी में सेल्समैन का काम करता था.

गर्लफ्रेंड पर उकसाने का आरोप: घटना के बारे में मृतक के भाई संतोष कुमार ने बताया कि उसकी प्रेमिका ने वीडियो कॉल पर उसे ऐसा करने के लिए उकसाया है. यही कारण है कि जय किशोर ने फंदे से लटक कर जान दे दी. उन्होंने कहा कि जय किशोर पिछले 4 साल से उसके साथ रिलेशन में था. 2 दिनों से दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था.

"गर्लफ्रेंड को शक था कि जय किशोर किसी दूसरी लड़की से प्रेम करने लगा है. इसबात को लेकर विवाद चल रहा था. घटना के दिन वीडियो कॉल पर झगड़ा के बाद भाई ने जान दे दी." -संतोष कुमार, मृतक का भाई

'मानसिक टॉर्चर से परेशान था': संतोष ने बताया कि 7 फरवरी को रांची में उसकी शादी थी. इस शादी समारोह में भाई जय किशोर भी पहुंचा था, लेकिन लड़की ने दूसरे ही दिन फोन कर उसको शादी समारोह से बुला लिया. घटना की रात दोनों में वीडियो कॉल से बात हुई थी. लड़की ने लड़का को काफी टॉर्चर किया. मानसिक टॉर्चर के कारण उसने अपनी जीवन समाप्त कर ली. शादी वाले घर में मातम पसर गया.

लड़की की गिरफ्तारी की मांग: इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की. शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों ने लड़की की गिरफ्तारी की मांग की है. इस मामले में सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि इसकी जांच कर खुलासा होगा.

"मृतक के परिजन के द्वारा आवेदन दिया गया है. बताया गया है कि एक युवती के द्वारा बार-बार प्रेम प्रसंग मामले को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा." -राजेश कुमार, सब इंस्पेक्टर, मधुबनी थाना

जान देना निदान नहीं : अगर आप किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो इसके बारे में परिजन या फिर करीबी दोस्तों से बात करें. समय रहते सही कदम से जीवन समाप्त करने जैसे घटना से बचा जा सकता है. मनासिक तनाव के लिए डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं. इसके साथ ही सरकारी और प्राइवेट संस्थाओं की ओर से भी हेल्प लाइन नंबर जारी किया जाता है.

ये भी पढ़ें-

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में एक घटना से सनसनी फैल गयी. एक युवक ने प्रेम-प्रसंग में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना मधुबनी थाना क्षेत्र के मंझली चौक के समीप की है. मृतक की पहचान जय किशोर साह के रूप में हुई है. युवक एक प्राइवेट कंपनी में सेल्समैन का काम करता था.

गर्लफ्रेंड पर उकसाने का आरोप: घटना के बारे में मृतक के भाई संतोष कुमार ने बताया कि उसकी प्रेमिका ने वीडियो कॉल पर उसे ऐसा करने के लिए उकसाया है. यही कारण है कि जय किशोर ने फंदे से लटक कर जान दे दी. उन्होंने कहा कि जय किशोर पिछले 4 साल से उसके साथ रिलेशन में था. 2 दिनों से दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था.

"गर्लफ्रेंड को शक था कि जय किशोर किसी दूसरी लड़की से प्रेम करने लगा है. इसबात को लेकर विवाद चल रहा था. घटना के दिन वीडियो कॉल पर झगड़ा के बाद भाई ने जान दे दी." -संतोष कुमार, मृतक का भाई

'मानसिक टॉर्चर से परेशान था': संतोष ने बताया कि 7 फरवरी को रांची में उसकी शादी थी. इस शादी समारोह में भाई जय किशोर भी पहुंचा था, लेकिन लड़की ने दूसरे ही दिन फोन कर उसको शादी समारोह से बुला लिया. घटना की रात दोनों में वीडियो कॉल से बात हुई थी. लड़की ने लड़का को काफी टॉर्चर किया. मानसिक टॉर्चर के कारण उसने अपनी जीवन समाप्त कर ली. शादी वाले घर में मातम पसर गया.

लड़की की गिरफ्तारी की मांग: इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की. शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों ने लड़की की गिरफ्तारी की मांग की है. इस मामले में सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि इसकी जांच कर खुलासा होगा.

"मृतक के परिजन के द्वारा आवेदन दिया गया है. बताया गया है कि एक युवती के द्वारा बार-बार प्रेम प्रसंग मामले को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा." -राजेश कुमार, सब इंस्पेक्टर, मधुबनी थाना

जान देना निदान नहीं : अगर आप किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो इसके बारे में परिजन या फिर करीबी दोस्तों से बात करें. समय रहते सही कदम से जीवन समाप्त करने जैसे घटना से बचा जा सकता है. मनासिक तनाव के लिए डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं. इसके साथ ही सरकारी और प्राइवेट संस्थाओं की ओर से भी हेल्प लाइन नंबर जारी किया जाता है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 12, 2025, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.