भगवान पर राजनीति से पटनाइट्स खफा, कहा- यह पब्लिक है सब जानती है - issue of lord shiva
🎬 Watch Now: Feature Video
'चुनाव नजदीक आते ही नेताओं को भगवान याद आने लगते हैं' यह वक्तव्य राजधानी की जनता का है. बिहार में इनदिनों भगवान पर सियासत तेज है. एक के बाद एक नेता इसपर बयान दे रहे हैं. जब पटनाइट्स से 'शिव की जाति' पर राय पूछी गई तो उन्होंने साफ कहा कि भगवान की कोई जाति नहीं है. ईटीवी भारत संवाददाता की खास रिपोर्ट: