किशनगंजः रेलवे के अधिकारी ग्रुप डी के कर्मचारियों को बिना सोशल डिस्टेंसिंग के करवा रहे काम - railway officials are making group d employees work without social distance
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6605431-671-6605431-1585635860678.jpg)
भारत सरकार कोरोना वायरस को लेकर लोगों को सोशल डिस्टेंस रखने की अपील कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर सीमांचल के किशनगंज में रेलवे के वरीय अधिकारियों की ओर से अपने ही ग्रुप डी के कर्मचारियों को बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये ही रेलवे पटरी पर काम करवा रहे है और सरकार के ही नियमों के धज्जियां उड़ा रहे है.शहर के रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर धरमगंज रेलवे फाटक संख्या एसके 314 के पास बगैर सोशल डिसटेंस का पालन करते हुए रेलवे कर्मियों से काम लिया जा रहा है.