दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर उठ रहे सवाल, नहीं है सुविधा के पुख्ता इंतजाम - एयरपोर्ट पर हो रही है यात्रीयों को परेशानी
🎬 Watch Now: Feature Video
दरभंगा: चुनाव के समय योजनाओं और विकास कार्यों का तेजी के साथ उद्घाटन किया जाता है. लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म होता है, जनता का दिल जीत चुकी सरकार की वही योजनाएं उनकी जल्दबाजी वाले कदम पर सवाल उठाने लगती हैं. बता दें कि कुछ ऐसे ही सवाल दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर उठ रहे हैं. मिथिलांचल वोट बैंक को रिझाने के लिए केंद्र सरकार ने बिहार के दरभंगा में विद्यापति एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया. 8 नवंबर से विमानों ने यहां से उड़ाने भरनी शुरू कर दी. लेकिन अब तस्वीर इसे उलट है. क्योंकि यात्रियों को यहां खासा मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. हर दिन यहां से फ्लाइट कैंसिल हो जा रही हैं. यहां पर सुविधाओं के घोर अभाव के चलते दरभंगा एयरपोर्ट में हर दिन यात्रियों को बेरंग वापस लौटना पड़ रहा है.
वहीं, 2 दिसंबर को दरभंगा एयरपोर्ट से मधुबनी जिले से आए एक यात्री के 5 लाख के जेवर चोरी हो गए. ऐसे में जब सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम देखे गए, तो पता चला यहां सीसीटीवी ही नदारद हैं. एयरपोर्ट पर अधूरे इंतजाम को देखते हुए लोगों ने अब ये कहना शुरू कर दिए है कि सरकार ने वोट के लिए जल्दबाजी में इसका उद्घाटन कर दिया. अब इसे फिर से बंद कर दे. क्योंकि उनका उद्देश्य पूरा हो चुका है. वहीं, दरभंगा जिला प्रशासन का मानना है कि एयरपोर्ट की तमाम खामियों को जल्द ही दूर किया जाएगा. इसके लिए बैठक की जा रही है. बहरहाल, चुनाव खत्म हो चुके है. बिहार में बहार यानी एनडीए की सरकार है. ऐसे में दरभंगा एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने वाले यात्री कब सुरक्षित और सहज यात्रा कर पाएंगे ये तो आने वाला वक्त बताएगा.