पूर्णिया DM की अनूठी पहल: रक्षाबंधन पर 2500 बहनों को तोहफे में देंगे शौचालय - रक्षाबंधन का गिफ्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्णिया: रक्षाबंधन के मौके पर पूर्णिया डीएम राहुल कुमार ने अनूठी पहल की है. उन्होंने जिले की एक या दो नहीं, 2 हजार 500 बहनों को तोहफा देने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है. दरअसल, डीएम ने जिले के सभी 246 ग्राम पंचायतों में शौचालयों का निर्माण कार्य शुरू करवाया है. जिन्हें 3 अगस्त को महिलाओं को सौंपा जाएगा.