भोजपुर: गंगा घाट पर खुले में फेकी जा रही पीपीई किट, ऐसे तो और फैलेगा कोरोना संक्रमण! - dead bodies
🎬 Watch Now: Feature Video
बक्सर के बाद अब भोजपुर की गंगा नदी से भी तैरते हुए शवों को बरामद किया गया है. मामले को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट तो है लेकिन लापरवाही बरतने में कोई कमी नहीं है. ईटीवी भारत की टीम जब बहते हुए शवों की हकीकत जानने के लिए घाट पर पहुंची तो वहां शवों के डिस्पोजल के दौरान यूज किए गए पीपीई किट इधर-उधर फेंके हुए मिले. पढ़िये पूरी रिपोर्ट ...