चिराग के 'महल' पर नीतीश ने चलाया 'तीर', सवाल- आगे क्या? - लोकजन शक्ति पार्टी से इस्तीफा
🎬 Watch Now: Feature Video
लोजपा का 'घर' धीरे-धीरे धाराशायी हो रहा है. रामविलास पासवान की राजनीतिक विरासत को संभालने वाले चिराग पासवान के कुनबे का एक-एक तिनका बिखरता जा रहा है. ये तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि जिस पार्टी को दिवंगत रामविलास पासवान ने अपनी खूनों से सींचा था, वह इस तरह टूट जाएगी. जेडीयू ने एलजेपी में ऐसी सेंधमारी की कि एक ही झटके में 208 नेता 'मकान' छोड़कर 'तीर' चलाने आ गए.