Video: बाढ़ से नाले में गिरी पिकअप, लोगों ने ड्राइवर और खलासी को बचाया - खनुआ नाले में गिरी पिकअप
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार में बाढ़ (Flood in Bihar) से हाहाकार है. छपरा में गंगा (Flood in Chapra) के बाढ़ का पानी नेशनल हाईवे-19 को आर-पार कर रहा है. गंगा की बाढ़ की चपेट में आने से पूरा इलाका डूबा हुआ है. डोरीगंज बाजार (Doriganj Bazar) में गंगा का पानी NH-19 पर एक फीट ऊपर तक बह रहा है. इसी बाजार में सड़क किनारे खनुआ नाला भी बहता है. जिसमें आलू लदा पिकअप गिर गया. ड्राइवर को पानी में डूबे नाले का अंदाजा नहीं था.