कोरोना हो या लक्षण दिखे तो बस ले लीजिए ये चार दवाएं... हो जाएंगे फिट - कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona Virus) ने रफ्तार पकड़ ली है. राजधानी पटना हॉटस्पॉट बन गया है. पॉजिटिविटी रेट 23% से अधिक बढ़ गई है. 20 से 40 आयु वर्ग वाले लोगों के संक्रमित होने की दर 46 फीसदी है. ऐसे में तीसरी लहर में कम्युनिटी स्प्रेड काफी ज्यादा हुआ है. इसे नियंत्रण कैसे किया जा सकता है, इसे लेकर पटना एम्स के ट्रामा (Patna AIIMS Shared New Formula) इमरजेंसी के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार ने 4B कॉन्सेप्ट साझा किया है. डॉ अनिल कुमार ने MAAP फर्मूला से भी लोगों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि अगर आप कोरोना की चपेट में आ जाते हैं, तो क्या मेडिसीन लेनी चाहिए और कितनी मात्रा में. इस वीडियो के माध्यम से लोगों को जरूर सहायता मिलेगी. देखें वीडियो