जानें क्या है नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दूसरे चरण का शेड्यूल, फोकस में मिथिलांचल - NITISH KUMAR
जहां एक तरफ आज सीएम नीतीश के प्रगति यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. वहीं दूसरी तरफ दूसरे चरण का शेड्यूल जारी हो गया. पढ़ें
Published : Dec 23, 2024, 9:10 PM IST
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दूसरे चरण के कार्यक्रम की भी घोषणा हो गई है. 4 जनवरी को मुख्यमंत्री गोपालगंज से दूसरे चरण की यात्रा की शुरुआत करेंगे. 7 जनवरी को सिवान में मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा करेंगे. 8 जनवरी को सारण में प्रगति यात्रा करेंगे. उसके बाद 11 जनवरी को दरभंगा में , 12 जनवरी को मधुबनी में और 13 जनवरी को समस्तीपुर में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा होगी.
प्रगति यात्रा के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी : मंत्रिमंडल सचिवालय की तरफ से अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने मुख्यमंत्री के दूसरे चरण की यात्रा का शेड्यूल जारी कर दिया है. विभिन्न योजनाओं से संबंधित क्षेत्र का मुख्यमंत्री भ्रमण करेंगे और जिला स्तरीय समीक्षा बैठक भी करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी पहले चरण की यात्रा करेंगे और 28 दिसंबर तक की यात्रा चलेगी.
दो रात मधुबनी में गुजारेंगे नीतीश : 11 जनवरी और 12 जनवरी को मुख्यमंत्री मधुबनी में रात्रि विश्राम करेंगे. कहा जाता है कि मिथिलांचल में एनडीए का सबसे ज्यादा प्रभाव है. इसी को देखते हुए नीतीश कुमार दो रात मिथिला की धरती पर गुजारेंगे.
मिथिलांचल को अपने करने की जुगत में गठबंधन : कहते हैं अगर बिहार के मिथिलांचल में आपको बढ़त मिलती है तो इसका सीधा मतलब होता है कि आप सत्ता के सिंघासन पर बैठते हैं. तभी तो तेजस्वी यादव जब यहां आए थे तो उन्होंने मिथिलांचल डेवलपमेंट ऑथिरीटी (MDA) बनाने की बात कही थी. यही नहीं उनकी मां व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अलग मिथिला राज्य की भी बात कर चुकी हैं.
प्रगति यात्रा आज से शुरू : वैसे सीएम नीतीश का आज से प्रगति यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. जहां एक ओर विपक्ष इस यात्रा पर तंज कस रहा है. वहीं एनडीए को उम्मीद है कि इस यात्रा का सरकार को लाभ मिलेगी. खैर यह तो अगले साल पता चलेगा कि बिहार में किसकी सरकार बनती है.
ये भी पढ़ें :-
नीतीश की 'प्रगति यात्रा' का पहला चरण: 50 विधानसभा सीटों पर चुनावी गणित साधने की कोशिश?
फूल लेकर नीतीश से मिलने पहुंचे थे..लगा ऐसा धक्का कि जमीन पर गिरने लगे नेता, देखें वीडियो
बिहार प्रगति यात्रा पर नीतीश, बगहा में करोड़ों की योजनाओं का CM ने किया शिलान्यास और लोकार्पण