कोटा में फंसे बेटे-बेटियों की गुहार- नीतीश अंकल, प्लीज हमें बिहार बुला लो - student of bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: कोटा के राजस्थान में बिहार के हजारों छात्र फंसे हुए हैं. अपने दर्द को बयां करते हुए छात्र लगातार वीडियो जारी कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि वो डिप्रेशन में जा रहे हैं. नीतीश सरकार से घर वापसी को लेकर अपील करते छात्रों के दर्द को देख उनके परिजनों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ रही हैं.