पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए ने आज जदयू कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें एनडीए के घटक दलों के सभी प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में एक विजय रथ को रवाना किया गया, जो 15 जनवरी से शुरू होने वाले एनडीए के संयुक्त अभियान का हिस्सा है. रथ के जरिए एनडीए की ओर से एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की गई.
कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत : 15 जनवरी से एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू होगा, जो बिहार के सभी जिलों में आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन में एनडीए के घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहेंगे और कार्यकर्ताओं के बीच सामंजस्य स्थापित किया जाएगा. कार्यकर्ता सम्मेलन 25 फरवरी तक चलेगा, और पहले चरण की तिथियां भी घोषित हो चुकी हैं. इस सम्मेलन में बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.
जानकारी जन-जन तक पहुंचाने की योजना : जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि उनका लक्ष्य 225 सीटों को प्राप्त करना है. इस अभियान के माध्यम से डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों की जानकारी जनता तक पहुंचाई जाएगी. वहीं, लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने इसे विधानसभा चुनाव के लिए विजय रथ बताया और कहा कि इस अभियान से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा.
''यह 2025 विधानसभा चुनाव के लिए विजय रथ है. 15 जनवरी से हम लोगों का कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू हो रहा है जिसमें बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं का सामंजस दिखाने की कोशिश होगी.''- राजू तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष, लोजपा (रामविलास)
एनडीए की एकजुटता और रणनीति : एनडीए के घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष लगातार बैठक कर इस अभियान को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं. उनका उद्देश्य राज्य भर में पार्टी की मजबूती और एकजुटता को प्रदर्शित करना है.
ये भी पढ़ें-