किशनगंजः केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने SSB कैंप का किया दौरा, जवानों की बहादुरी को बताया अद्भुत
🎬 Watch Now: Feature Video
किशनगंजः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ठाकुरगंज प्रखंड स्थित एसएसबी कैंप में आयोजित सैनिक सम्मलेन कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने गर्मजोशी के साथ उन्हें सलामी दी. वहीं, केंद्रीय मंत्री ने एसएसबी कैंप का जायजा लिया और कहा कि एसएसबी मुख्यालय निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध हो चुकी है. जल्द ही निर्माण का काम शुरू होगा. वहीं, सीमा पर तैनात जवान के बारे में कहा कि जवान बड़ी तत्परता के साथ देश और सीमा के साथ-साथ समाज की सेवा में लगे है. उनकी बहादुरी अद्भुत है. हालांकि उन्होंने दिल्ली दंगे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.