ETV Bharat / state

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की सीधी बात, 'किसी पार्टी से टिकट मिला तो ठीक नहीं तो..' - PAWAN SINGH WIFE JYOTI SINGH

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का साफ कहना है कि वह बिहार विधानसभा में भाग्य आजमाएंगी. हालांकि यह तय नहीं है किस पार्टी से.

JYOTI SINGH
ज्योति सिंह (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2025, 7:38 PM IST

रोहतास : भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. कारण यह है कि वह काराकाट विधानसभा तथा डेहरी विधानसभा में लगातार दौरा कर रही हैं. इसी कड़ी में सूर्यपुरा पहुंची ज्योति सिंह ने कहा कि उनकी बातचीत कई पार्टियों से चल रही है. जैसे ही किसी पार्टी से चुनाव लड़ने की बात तय हो जाती है, उसके बाद में इसका खुलासा करूंगी कि काराकाट या डेहरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना है.

''किसी खास पार्टी से अगर बात बन जाती है, तो बेहतर रहेगा. फिलहाल कई पार्टियों से बातचीत चल रही है. टिकट देने का वादा किया गया है. अगर बात नहीं बनी तो निर्दलीय चुनाव लडूंगी, लेकिन लडूंगी जरूर. यहां के लोगों के प्यार और आशीर्वाद से अभिभूत हूं.''- ज्योति सिंह, पवन सिंह की पत्नी

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का बयान (Etv Bharat)

चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में पवन सिंह की पत्नी : ज्योति सिंह ने आगे कहा कि अभी फिलहाल किसी पार्टी से स्पष्ट रूप से बातचीत नहीं हुई है. जल्द ही पटना जाऊंगी. उसके बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से बातचीत के उपरांत ही कुछ स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है. लेकिन इतना तय है कि वह किसी न किसी पार्टी से चुनाव जरूर लड़ेंगी, जिसके लिए वह तैयारी भी कर रही हैं.

कई कार्यक्रमों में शिरकत कर रही ज्योति सिंह : बता दें कि ज्योति सिंह इन दिनों लगातार लोगों से मिल रही हैं. यहां तक कि छोटे-छोटे निजी कार्यक्रमों में भी ज्योति सिंह शामिल हो रही हैं. वहीं चुनाव लड़ने की बात से भी इनकार नहीं कर रही हैं. जिस कारण ज्योति सिंह के दौरा से राजनीतिक चर्चा गर्म हो गई है.

Pawan Singh Wife Jyoti Singh
क्षेत्र में महिलाओं से मिलती ज्योति सिंह (Etv Bharat)

राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी : कई राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के भी कान खड़े हो गए हैं कि आखिर किस पार्टी से ज्योति सिंह चुनाव लड़ेंगी और कहां से लड़ेंगी? इसको लेकर भी कौतूहल बना हुआ है. हालांकि इतना जरूर है कि ज्योति सिंह के लगातार हो रहे दौरा ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है.

क्या BJP में फिर से आएंगे पवन सिंह! : इधर, भोजपुरी गायक पवन सिंह की फिर से बीजेपी में वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं. भाजपा सांसद मनोज तिवारी के साथ उनको एक कार्यक्रम में देखा गया. मनोज तिवारी ने पवन सिंह से हाल में ही दो बार मुलाकात की है. वैसे बिहार विधानसभा चुनाव में अभी विलंब है. अक्टूबर या नवंबर में बिहार विधानसभा का चुनाव संभावित है.

ये भी पढ़ें :-

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लड़ेंगी चुनाव, Exclusive बातचीत में नहीं खोले पत्ते

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने CM नीतीश की जमकर की तारीफ, बड़ा सवाल- क्या NDA के टिकट पर लड़ेंगी चुनाव?

रोहतास : भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. कारण यह है कि वह काराकाट विधानसभा तथा डेहरी विधानसभा में लगातार दौरा कर रही हैं. इसी कड़ी में सूर्यपुरा पहुंची ज्योति सिंह ने कहा कि उनकी बातचीत कई पार्टियों से चल रही है. जैसे ही किसी पार्टी से चुनाव लड़ने की बात तय हो जाती है, उसके बाद में इसका खुलासा करूंगी कि काराकाट या डेहरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना है.

''किसी खास पार्टी से अगर बात बन जाती है, तो बेहतर रहेगा. फिलहाल कई पार्टियों से बातचीत चल रही है. टिकट देने का वादा किया गया है. अगर बात नहीं बनी तो निर्दलीय चुनाव लडूंगी, लेकिन लडूंगी जरूर. यहां के लोगों के प्यार और आशीर्वाद से अभिभूत हूं.''- ज्योति सिंह, पवन सिंह की पत्नी

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का बयान (Etv Bharat)

चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में पवन सिंह की पत्नी : ज्योति सिंह ने आगे कहा कि अभी फिलहाल किसी पार्टी से स्पष्ट रूप से बातचीत नहीं हुई है. जल्द ही पटना जाऊंगी. उसके बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से बातचीत के उपरांत ही कुछ स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है. लेकिन इतना तय है कि वह किसी न किसी पार्टी से चुनाव जरूर लड़ेंगी, जिसके लिए वह तैयारी भी कर रही हैं.

कई कार्यक्रमों में शिरकत कर रही ज्योति सिंह : बता दें कि ज्योति सिंह इन दिनों लगातार लोगों से मिल रही हैं. यहां तक कि छोटे-छोटे निजी कार्यक्रमों में भी ज्योति सिंह शामिल हो रही हैं. वहीं चुनाव लड़ने की बात से भी इनकार नहीं कर रही हैं. जिस कारण ज्योति सिंह के दौरा से राजनीतिक चर्चा गर्म हो गई है.

Pawan Singh Wife Jyoti Singh
क्षेत्र में महिलाओं से मिलती ज्योति सिंह (Etv Bharat)

राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी : कई राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के भी कान खड़े हो गए हैं कि आखिर किस पार्टी से ज्योति सिंह चुनाव लड़ेंगी और कहां से लड़ेंगी? इसको लेकर भी कौतूहल बना हुआ है. हालांकि इतना जरूर है कि ज्योति सिंह के लगातार हो रहे दौरा ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है.

क्या BJP में फिर से आएंगे पवन सिंह! : इधर, भोजपुरी गायक पवन सिंह की फिर से बीजेपी में वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं. भाजपा सांसद मनोज तिवारी के साथ उनको एक कार्यक्रम में देखा गया. मनोज तिवारी ने पवन सिंह से हाल में ही दो बार मुलाकात की है. वैसे बिहार विधानसभा चुनाव में अभी विलंब है. अक्टूबर या नवंबर में बिहार विधानसभा का चुनाव संभावित है.

ये भी पढ़ें :-

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लड़ेंगी चुनाव, Exclusive बातचीत में नहीं खोले पत्ते

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने CM नीतीश की जमकर की तारीफ, बड़ा सवाल- क्या NDA के टिकट पर लड़ेंगी चुनाव?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.