56 दिन बाद 'दोस्त और दुश्मन' में उलझे 'दबाव' वाले मुख्यमंत्री - nitish kumar
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: नीतीश कुमार शपथ के 56 दिन बाद 'दोस्त और दुश्मन' की बात कर रहे हैं. कह रहे हैं कि अब 'दोस्त' और 'दुश्मन' की पहचान कर आगे की सियासत की जाएगी. ऐसे में सवाल उठता है कि 'दबाव' वाले मुख्यमंत्री को इतने दिन बाद भी ये पता नहीं चल सका कि उनका 'दोस्त' कौन है और 'दुश्मन' कौन है? देखें ये रिपोर्ट...