बिहार में थानेदार ने 'हाथरस' से भी बड़ा कांड करवा दिया! ऑडियो के बाद अब शव जलाने का वीडियो आया सामने - rape case not recorded
🎬 Watch Now: Feature Video
मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के कुंडवा चैनपुर में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप के बाद दबंगों ने उसकी हत्या कर दी. नाबालिग की हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए मृतका के शव को रात के अंधेरे में जला दिया. बच्ची के शव को जलाने का एक्सक्लूसिव वीडियो ईटीवी भारत के पास है, जिस वीडियो में बच्ची शव को जलाते लोग दिख रहे हैं. जहां शव को जलाने में लगे आरोपितों के अलावा लड़की की रो रही मां और उसका पिता भी मौजूद है. देखें पूरी रिपोर्ट...
Last Updated : Feb 8, 2021, 3:12 PM IST