जवाब दीजिए नेताजी में रालोसपा के नंदकिशोर कुशवाहा, बोले- नौतन से जरूर जीतेंगे चुनाव - बेतिया चुनाव 2020
🎬 Watch Now: Feature Video
बेतियाः जवाब दीजिए नेताजी कार्यक्रम में नौतन विधानसभा सीट से रालोसपा प्रत्याशी नंदकिशोर कुशवाहा से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की. इस दौरान नंदकिशोर कुशवाहा ने कहा कि इस बार वे चुनाव जरूर जीतेंग और सबसे पहले किसानों के लिए विधानसभा में आवाज उठाएंगे. नौतन विधानसभा में रालोसपा ने जातीय समीकरण की बिसात बिछाई है. रालोसपा ने नंदकिशोर कुशवाहा को उम्मीदवार बना कर सभी पार्टियों के समीकरण को बिगाड़ दिया है. बता दें कि नौतन विधानसभा में कुशवाहा समाज के इर्द-गिर्द राजनीति होती है. ऐसे में रालोसपा, बसपा, एआईएमआएम का गठबंधन किस पार्टी का खेल बिगड़ती है. यह देखने वाली बात होगी. नंदकिशोर कुशवाहा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि वे लोग शिक्षा, रोजगार, सड़क, किसानों के लिए आवाज बनेंगे और इन्हीं मुद्दों के साथ जनता के बीच जा रहे हैं. उनका कहना है कि हमें सभी जातियों का समर्थन है और इस बार में चुनाव जरूर जीतूंगा.