जबाब दीजिए नेताजी: हरसिद्धि से राजद प्रत्याशी नागेंद्र राम को अपनी जीत का है भरोसा
🎬 Watch Now: Feature Video
मोतिहारी: ईटीवी भारत के विशेष कार्यक्रम "जवाब दीजिए नेताजी" की टीम हरसिद्धि सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. हरसिद्धि सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी कुमार नागेंद्र बिहारी ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान शुरु कर दिया है. जनसम्पर्क अभियान के क्रम में हीं ईटीवी भारत के सवालो का उन्होंने जबाब दिया. कुमार नागेंद्र बिहारी क्षेत्र में नागेन्द्र राम के नाम से जाने जाते हैं. नागेंद्र राम राजद के हरसिद्धि प्रखंड के अध्यक्ष रहे हैं, जिनपर पार्टी ने हरसिद्धि से दांव लगाया है. नागेंद्र राम अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं और क्षेत्र के लोगों का अपार समर्थन मिलने की बात कहते हैं. नागेन्द्र राम ने देवघर विद्यापीठ से साहित्य अलंकार की डिग्री हासिल की है. दरअसल, राजद ने अपने विधायक और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र राम को टिकट नहीं दिया है और राजेन्द्र राम के बदले पार्टी ने नागेन्द्र राम को टिकट देकर हरसिद्धि सुरक्षित क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतार दिया है.