मोतिहारी: मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में शुरू, 56 केंद्रों पर हो रही है परीक्षा - मैट्रिक परीक्षा 2020
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा सोमवार से शुरु हो गई है. मोतिहारी जिले के 56 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा संचालित हो रही है. परीक्षा के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. डीएम और एसपी खुद परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का जायजा ले रहे हैं. वहीं, डीएम ने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामना देते हुए कहा कि परीक्षार्थी अपनी जानकारी के अनुसार जबाब लिखें और कदाचार करने का प्रयास नहीं करें. बता दें कि बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय निर्धारित किया गया था. जिसके बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया गया.