पटना: राजधानी पटना में ट्रांसजेंडरों ने लवर प्राइड प्रेम रंग महोत्सव का आयोजन वैलेंटाइन डे पर किया. पटना की सड़कों पर कारगिल चौक के पास एलजीबीटी कम्युनिटी ने लवर्स प्राइड निकाला और प्रेम रंग महोत्सव मनाया. इस मौके पर कम्युनिटी के कई सदस्य एकत्रित हुए और उन्होंने समाज से खुलकर अपनी बातें कहीं. सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि हम अलग हैं और समाज हमें भी स्वीकार करे.
ट्रांसजेंडर भी प्यार चाहते हैं: एलजीबीटी समुदाय ने वैलेंटाइन डे पर अपनी खुशी जाहिर की. ट्रांसजेंडर आदित्य गुप्ता ने कहा कि उन लोगों ने आज समाज के बीच जाकर कहा है कि उन्हें भी समाज अपने और उनसे भी प्यार करें. ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के सदस्य भी प्यार करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह भी प्यार करना चाहते हैं लेकिन उनके कई साथियों को लोगों ने प्यार करके इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वह बच्चे नहीं पैदा कर सकती थी.
![दोस्ताना सफर की अध्यक्ष ट्रांसजेंडर रेशमा प्रसाद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-02-2025/23546240_ppppp1.jpg)
लोग हमसे प्यार करे तो हमें अपनाएं भी: उन्होंने कहा कि लोग हमसे प्यार करे तो हमें अपनाएं भी. ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के लोग भी सामान्य लोग की तरह होते हैं. उन्होंने कहा कि चाहे लड़का लड़का से प्यार करें या लड़की लड़की से प्यार करें, कोई भी किसी से प्यार कर सकता है और प्यार पर रोक नहीं होना चाहिए.
![कुछ इस रूप में पटना में ट्रांसजेंडरों ने प्रेम रंग महोत्सव मनाया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-02-2025/23546240_ppppp2.jpg)
प्रेम को किया सेलिब्रेट: किन्नरों के लिए काम करने वाली संस्था दोस्ताना सफर की अध्यक्ष ट्रांसजेंडर रेशमा प्रसाद ने कहा कि "सभी लोग प्यार चाहते हैं. लेकिन दूसरे का प्यार लोगों को पसंद नहीं आता है और आज उन लोगों ने समाज के बीच यही मैसेज दिया है कि दूसरे के प्यार को भी स्वीकार करें."
![पटना में ट्रांसजेंडरों ने प्रेम रंग महोत्सव मनाया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-02-2025/23546240_ppppp3.jpg)
प्यार पर कोई रोक नहीं: आज उन लोगों के इस आयोजन में अन्य कम्युनिटी के सदस्य भी आकर अपने प्यार को सेलिब्रेट किए हैं. लड़की लड़कियां भी यहां पहुंची और प्रेमी जोड़ों ने अपने प्यार को सेलिब्रेट किया है. प्यार पर कोई रोक नहीं होना चाहिए और प्रेमियों को कोई सजा नहीं दी जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें:
इश्क हो तो ऐसा! बेपनाह मोहब्बत करते हैं मंजू से नीतीश, याद में बनवाई मूर्ति
एक प्रेम कहानी ऐसी भी, पैर से दिव्यांग.. सिर्फ दिल था इस प्रेमी जोड़े के पास