पिता बनकर रईसों की तरह कराई महादलित लड़की की शादी, नम आंखों से की विदाई - मोतिहारी
🎬 Watch Now: Feature Video
मोतिहारीः चुनाव के शोर गुल और प्रत्याशियों की हार जीत की चल रही चर्चाओं के बीच कुछ लोग अलग ही कार्य में लगे हैं. शहर के मठिया जिरात के रहने वाले मणीभूषण श्रीवास्तव ने महादलित परिवार की लड़की की शादी रईस घराने की तरह धूम-धाम से कराई. इस दौरान पूरा माहौल भावुक हो उठा.