'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' मुहिम को सफल बनाने को लेकर LJP की बैठक आयोजित - बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट मुहिम को लेकर लोजपा की बैठक
🎬 Watch Now: Feature Video
नवादा: बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट मुहिम को लेकर लोजपा की ओर से बैठक आयोजित की गई. जिसमें सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों को जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने कई मुद्दे को लेकर दिशा निर्देश दिया. जिलाध्यक्ष ने जिले से कितने कार्यकर्ता गांधी मैदान जाएंगे इसका आंकड़ा तैयार करने को कहा है. बैठक के बाद जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने कहा कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है. हम सब जी जान से जुटे हुए हैं. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. इस बैठक के बाद होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा.