ऑनलाइन पढ़ाई में PU के छात्रों की कम दिख रही रुचि, 60 प्रतिशत ही दर्ज हो रही उपस्थिति - ऑफलाइन क्लास
🎬 Watch Now: Feature Video
लॉकडाउन लागू होने के बाद से स्कूल और कॉलेज के छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है. इसी क्रम में पटना विश्वविद्यालय में भी ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है. विश्वविद्यालय के शिक्षक जूम एप्लीकेशन और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बच्चों को पढ़ा रहे हैं. लेकिन ऑनलाइन क्लासेज में छात्रों की दिलचस्पी थोड़ा कम देखने को मिल रही है.पटना विश्वविद्यालय के अंडर ग्रैजुएट फाइनल ईयर के छात्र निशांत कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में ऑनलाइन क्लासेज ठीक से चल रहे हैं. जिन लोगों का सिलेबस पूरा नहीं हो पाया है उनके लिए जूम एप्लीकेशन पर 40 मिनट का क्लास चलाया जा रहा है. वहीं, सिलेबस पूरा होने वाले विषयों की समस्या के समाधान के लिए सप्ताह में 1 दिन एक्स्ट्रा क्लासेज चलाए जा रहे हैं. निशांत ने बताया कि ऑनलाइन क्लास से कई गुना बेहतर ऑफलाइन क्लास है. क्योंकि इससे फेस टू फेस छात्रों का शिक्षक से इंटरेक्शन भी होता है और छात्र आपस में ग्रुप डिस्कशन भी करते हैं.