मंत्री जी के विधानसभा क्षेत्र का हाल, सड़क नहीं होने से खटिया पर मरीज को अस्पताल पहुंचाते हैं लोग - पंजरी गांव
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतास के दिनारा विधानसभा क्षेत्र के पंजरी गांव में विकास आज तक नहीं पहुंचा. यहीं से जयकुमार सिंह ने चुनाव जीता और मंत्री के पद तक का सफर तय किया. लेकिन, जीत के बाद से उन्होंने इस ओर मुड़ कर भी नहीं देखा. इस वजह से उनके गांव के लोगों में मंत्री के खिलाफ काफी गुस्सा है. बिहार विधानसभा चुनाव साल के अंत तक होने हैं. ऐसे में मंत्री के खिलाफ लोगों की इस नाराजगी का खामियाजा मंत्री को भुगतना पड़ सकता है. ग्रामीणों में मंत्री जय कुमार सिंह के खिलाफ काफी गुस्सा है.