ETV Bharat / state

अब वर्दी में नहीं दिखेगा बिहार का ये सुपर कॉप, IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर - IG SHIVDEEP LANDE

आईपीएस शिवदीप लांडे ने अपनी 18 वर्षों की सेवा के बाद इस्तीफा दे दिया जिसे बिहार सरकार ने भी मंजूर कर लिया-

Etv Bharat
शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 15, 2025, 10:23 PM IST

पटना : बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है, जिसे बिहार सरकार ने स्वीकार कर लिया है. लांडे ने 19 सितंबर 2024 को अपने इस्तीफे का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था. इस इस्तीफे के बाद, अब वे बिहार छोड़ने का निर्णय ले चुके हैं, हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि वे बिहार में ही रहेंगे और बिहार उनकी कर्मभूमि बनी रहेगी.

आईजी के पद पर पदस्थ थे शिवदीप लांडे : शिवदीप लांडे, जो कि 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, वर्तमान में पूर्णिया रेंज के आईजी के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और ईमानदारी से राज्य में खुद को एक मजबूत अधिकारी के रूप में स्थापित किया है. वे बिहार में 'सिंघम' के नाम से प्रसिद्ध हैं और आम लोगों में उनकी काफी लोकप्रियता है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

18 वर्षों का सेवा काल : लांडे ने 18 वर्षों तक सरकारी सेवा में काम किया और इस दौरान बिहार को अपनी प्राथमिकता दी. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा था कि उन्होंने हमेशा बिहार को अपनी प्राथमिकता दी, और यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय था.

ETV Bharat
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले : शिवदीप लांडे का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था. वे अपने कड़क और ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग भी है. 48 वर्षीय लांडे का पूरा नाम शिवदीप वामनराव लांडे है.

ये भी पढ़ें-

पटना : बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है, जिसे बिहार सरकार ने स्वीकार कर लिया है. लांडे ने 19 सितंबर 2024 को अपने इस्तीफे का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था. इस इस्तीफे के बाद, अब वे बिहार छोड़ने का निर्णय ले चुके हैं, हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि वे बिहार में ही रहेंगे और बिहार उनकी कर्मभूमि बनी रहेगी.

आईजी के पद पर पदस्थ थे शिवदीप लांडे : शिवदीप लांडे, जो कि 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, वर्तमान में पूर्णिया रेंज के आईजी के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और ईमानदारी से राज्य में खुद को एक मजबूत अधिकारी के रूप में स्थापित किया है. वे बिहार में 'सिंघम' के नाम से प्रसिद्ध हैं और आम लोगों में उनकी काफी लोकप्रियता है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

18 वर्षों का सेवा काल : लांडे ने 18 वर्षों तक सरकारी सेवा में काम किया और इस दौरान बिहार को अपनी प्राथमिकता दी. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा था कि उन्होंने हमेशा बिहार को अपनी प्राथमिकता दी, और यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय था.

ETV Bharat
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले : शिवदीप लांडे का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था. वे अपने कड़क और ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग भी है. 48 वर्षीय लांडे का पूरा नाम शिवदीप वामनराव लांडे है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.