सिवान : बिहार के सिवान जिले के चर्चित खान ब्रदर्स, अयूब खान और रईस खान, ने 15 जनवरी को लोजपा में शामिल होकर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी. रईस खान ने कुछ दिन पहले ही यह घोषणा की थी कि वह लोजपा जॉइन करेंगे. आज तय तारीख पर दोनों भाइयों ने इस ठंड में भी राजनीति गर्मा दी है.
खान ब्रदर्स ने चिराग की पार्टी में शामिल : दोनों भाइयों ने लोजपा(रामविलास) के चिराग पासवान को सहूली गांव बुलाकर उनका स्वागत किया. जैसे ही चिराग पासवान सहूली पहुंचे, उनका जोरदार स्वागत हुआ. इस मौके पर अयूब खान और रईस खान ने चिराग पासवान को दोनों तरफ से घेरे रखा, और उन्हें चांदी जैसा दिखने वाला मुकुट पहनाकर और हाथों में तलवार देकर सम्मानित किया गया.
खान ब्रदर्स का पार्टी में योगदान : इस अवसर पर अयूब खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने बिना किसी राजनीतिक पद के भी क्षेत्र में भारी विकास कार्य किए हैं और जनता का आभार जताया. रईस खान ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि इतनी ठंड में भी जब जनता उनके साथ खड़ी रही, तो यह उनके लिए एक सच्चा प्यार है. उन्होंने यह भी कहा कि अब वे लोजपा के साथ काम करेंगे और पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे निभाएंगे.
पार्टी को मिलेगी मजबूती : लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने इस अवसर पर कहा कि रईस खान के पार्टी में शामिल होने से लोजपा को क्षेत्र में मजबूती मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि लोजपा स्वर्गीय राम विलास पासवान की पार्टी है, जो 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' का संदेश देती है. चिराग पासवान ने उम्मीद जताई कि खान ब्रदर्स के साथ आने से रामविलास पासवान के सपनों को पूरा करने में मदद मिलेगी.
''रईस खान के आने से इस इलाके में पार्टी को मजबूती मिलेगी. लोजपा स्वर्गीय राम विलास पासवान की पार्टी है और यह पार्टी बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की बात करती है. मैं इस पार्टी का अध्यक्ष होने के नाते इन लोगों का अपनी पार्टी में स्वागत करता हूं और इन लोगों के आने से रामविलास पासवान की सोच और सपने पूरे होंगे यही उम्मीद करता हूं.''- चिराग पासवान, अध्यक्ष, लोजपा(रामविलास)
ये भी पढ़ें-