'बिहार के लेनिन' की धरती पर उतरे 19 उम्मीदवार, किसके लिए खुलेंगे विधानसभा के द्वार? - politics of bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : कुर्था विधानसभा सीट पर पहले चरण के तहत मतदान होगा. ये सीट अरवल जिले में आती है. यहां जातिगत समीकरण ज्यादा हावी रहता है. यहां यादव, कोइरी और भूमिहार वोटरों की संख्या ज्यादा है. वर्तमान में इस सीट पर जदयू का कब्जा है.