नवादा: तबेला बन गया है जेपी का खादी ग्रामोउद्योग भवन, सरकारी अनदेखी के कारण हुआ ये हाल - khadi gramodyog bhavan
🎬 Watch Now: Feature Video
नवादा जिले से भी जेपी का खास ताल्लुक है. जिला मुख्यालय से तकरीबन 40 किमी दूर कौआकोल प्रखंड के देवनगढ़ पंचायत में भोरमबाग नाम का एक गांव है. जेपी ने यहां खादी ग्रामोउद्योग की स्थापना की थी. इसकी स्थापना का एकमात्र उद्देश्य ग्रामीणों को स्वावलंबी बनाना और खादी को बढ़ावा देना था. लेकिन, जेपी का यह सपना धराशयी होता दिख रहा है. देखें वीडियो: