नेताजी जवाब दीजिये कार्यक्रम में बोले दिलीप सिंह, 'भगवा पहनता हूं ताकि कोई दाग नहीं लगे' - गया के गुरुआ सीट से प्रत्याशी दिलीप सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
गया: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत की खास पेशकश नेताजी जवाब दीजिये कार्यक्रम के तहता ईटीवी भारत की टीम ने गुरुआ से निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप कुमार सिंह से बातचीत की. दिलीप कुमार सिंह गुरुआ विधानसभा के मंगरवा पंचायत से मुखिया भी हैं. विधानसभा चुनाव 2020 में वह चुनावी मैदान में हैं. दिलीप कुमार सिंह अपने क्षेत्र में निर्दलीय होते हुए भी काफी प्रसिद्ध है. दिलीप कुमार सिंह लाल और भगवा कपड़ा पहन साधु के वेश में चुनाव प्रचार करते हैं. विधानसभा की जनता दिलीप की खास वेश-भूषा पर आकर्षित होती है. लोग उन्हें गुरुआ के योगी कहते हैं.