मुंबई: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर उनपर हमला करने वाले शख्स को आखिरकार मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था. आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया. इसके बाद उसे बांद्रा हॉलिडे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के वकील संदीप शेखाने ने कहा, "सबसे पहले, सैफ अली खान ने कभी ऐसा कोई बयान नहीं दिया है या किसी से कोई शिकायत नहीं है जिससे किसी राज्य, बांग्लादेश या किसी अन्य देश से उनके लिए खतरा पैदा हो. उनके खिलाफ कोई अंतरराष्ट्रीय मामला नहीं है. उन्होंने मामले का एंगल सिर्फ इसलिए बदल दिया क्योंकि वह (आरोपी) बांग्लादेशी है. पहले वह बांग्लादेश में था, लेकिन अब वह कई सालों से यहां रह रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने कहा कि वह 6 महीने से यहां रह रहा है, यह सच नहीं है. उसका परिवार मुंबई में है."
#WATCH | Maharashtra: Saif Ali Khan Attack case | Accused Mohammad Shariful Islam Shehzad brought to Bandra police station.
— ANI (@ANI) January 19, 2025
The Bandra Holiday Court granted his 5-day police custody. pic.twitter.com/bmcMdDSB83
आरोपी को अदालत में पेश किया गया
सैफ अली खान हमला मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को खार पुलिस स्टेशन से अदालत में ले जाया गया. पुलिस ने अदालत में उसे पेश कर रिमांड पर लेने की मांग की. पुलिस ने कहा कि आरोपी से पूछताछ कर वारदात की कड़ियों को जोड़ना है. लिहाजा उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है. पुलिस ने कहा कि आरोपी के पास कोई भारत का नागरिक होने का कोई दस्तावेज नहीं है. इसपर आरोपी के वकील ने कहा कि उसका मुवक्कील भारतीय नागरिक है.
#WATCH | Saif Ali Khan attack case | Accused Mohammad Shariful Islam Shehzad's advocate Sandeep Shekhane says, " first of all, saif ali khan has never made any statement or does not have any grievance with anyone that would create a threat for him from any state, bangladesh or any… https://t.co/72Gdg49tfv pic.twitter.com/6hyGmwTJty
— ANI (@ANI) January 19, 2025
आरोपी का बांग्लादेशी कनेक्शन
डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेडाम ने कहा, 'आरोपी आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के बांग्लादेशी होने का प्राथमिक सबूत मौजूद हैं. उसके पास वैध भारतीय दस्तावेज नहीं हैं. जब्त किए गए कुछ डॉक्यूमेंट से संकेत मिलता है कि वह बांग्लादेशी नागरिक है. आरोपी 5-6 महीने पहले मुंबई आया था.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | Mohammad Shariful Islam Shehzad, the arrested accused in the Saif Ali Khan attack case taken from Khar Police Station. pic.twitter.com/pzMENCwfuU
— ANI (@ANI) January 19, 2025
डीसीपी का बड़ा बयान
डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेडाम ने कहा, 'आरोपी 5-6 महीने पहले मुंबई आया था. वह चोरी के इरादे से घर में घुसा था. वह हाउसकीपिंग कंपनी में काम करता था. ऐसा लग रहा है कि आरोपी सैफ के घर में पहली बार घुसा. वह चोरी के इरादे से घर में घुसा था. उसे कोर्ट में पेश किया गया और उसे हिरासत में लेने की मांग की गई.
#WATCH | Saif Ali Khan Attack case | Mumbai: DCP Zone 9 Dixit Gedam says, " there is primary evidence to anticipate that the accused is a bangladeshi. he does not have valid indian documents. there are some seizures that indicate that he is a bangladeshi national..." pic.twitter.com/zkgY109dMh
— ANI (@ANI) January 19, 2025
पुलिस ने सर्च ऑपरेशन में आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी कुछ साल पहले हीरानंदानी इलाके में मजदूरी करता था. उसे इस इलाके की अच्छी जानकारी थी. आरोपी को हीरानंदानी वर्कर्स कैंप के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपी अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित आवास पर हमला करने का आरोप है. गिरफ्तारी के बाद उसे जोन 6 पुलिस स्टेशन ले जाया गया और उससे पूछताछ की गई.
मोबाइल लोकेशन से पकड़ा गया आरोपी
जानकारी के अनुसार सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुख्य आरोपी को हीरानंदानी एस्टेट ठाणे से गिरफ्तार किया. ठाणे पुलिस ने मोबाइल टावर लोकेशन की मदद से उसका पता लगाया. मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद उर्फ विजॉय दास (30) का टावर लोकेशन वडवली पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत हीरानंदानी एस्टेट में पाया गया.
Maharashtra | Saif Ali Khan attack case | The arrested accused, Vijay Das, a waiter at a restaurant, has confessed to having committed the crime: Mumbai Police
— ANI (@ANI) January 18, 2025
(Picture confirmed by Mumbai Police) https://t.co/HyE8wE5dYQ pic.twitter.com/L2XHt5pIbd
हमले से जुड़ी कड़ियां जोड़ेगी पुलिस
आरोपी ने कैसे इस पूरे वारदात को अंजाम दिया जबकि फिल्म अभिनेताओं की घर की सुरक्षा काफी कड़ी होती है. एक्टर के खुद के बॉउंसर होते हैं ऐसे में वह कैसे एक बड़े एक्टर के बेडरूम तक पहुंच सका. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है इस वारदात में और कौन लोग शामिल हैं. हमले के पीछे उसकी क्या मंशा थी. वह कब से हमले की योजना बना रहा था. ऐसे बहुत सारे प्रश्न हैं जिसका पता लगाया जाना है.
बता दें कि 16 जनवरी की सुबह 2 बजे अभिनेता सैफ अली खान के मुंबई के बांद्रा स्थित घर में घुसकर उनके ऊपर चाकू से जानलेवा हमला किया गया था. इस हमले में सैफ को 6 जगहों पर चोटें आई थी. यह हमला उस समय किया गया था जब वे सो रहे थे. रात करीब 2.30 पर उनके ऊपर हमला हुआ था. वारदात के बाद हमलावर घटनास्थल से फराह हो गया था. सैफ अली खान खुद किसी तरह से मुंबई के चर्चित लीलावती अस्पताल ऑटो करके घायल अवस्था में पहुंचे.