जवाब दीजिए नेताजी में लोजपा के भगवान, जीत का किया दावा - आरा में जवाब दीजिए नेता जी
🎬 Watch Now: Feature Video
भोजपुरः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. ईटीवी भारत लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक विधानसभा में पहुंचकर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार से बात कर रही है और उनके क्षेत्र के विकास के बारे में जवाब मांग रही है. इसी कड़ी में ईटीवी के संवाददाता "जवाब दीजिए नेताजी" कार्यक्रम के तहत जिले के जगदीशपुर विधानसभा से लोजपा उम्मीदवार भगवान सिंह कुशवाहा से जगदीशपुर विधानसभा में विकास के मुद्दे पर बात की. जगदीशपुर के वर्तमान विधायक राजद से राम विशुन लोहिया हैं. 2015 के चुनाव में राजद के राम विशुन सिंह लोहिया ने 49029 वोट पाकर पहली बार विधानसभा पहुंचे. वहीं एनडीए की ओर से रालोसपा के उम्मीदवार राकेश रोशन को 38825 वोट प्राप्त हुआ था. इस बार यह सीट जदयू के खाते में गई है और जदयू ने जगदीशपुर के दावा मुखिया सुषमलता पर अपना विश्वास जताया है. वही भगवान सिंह कुशवाहा भी लोजपा के उम्मीदवार हैं. बहरहाल अब देखने वाली बात होगी बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती पर जगदीशपुर के विधायक कौन होते हैं.