चंद्रयान 2 मून लैंडिंग : 'मोदी जी आप ही हमेशा देश के प्रधानमंत्री बने रहिए' - narendra Modi
🎬 Watch Now: Feature Video
बोधगया को ज्ञान की धरती कहा जाता है. गौतम बुद्ध को इसी धरती पर ज्ञान की प्राप्ति हुआ थी. अब बोधगया इन दिनों देश में फिर से ज्ञान के लिए चर्चा में है. क्योंकि बोधगया की रहनेवाली एक छात्रा सौम्या शर्मा को सात सितंबर को चंद्रयान 2 मून लैडिंग प्रधानमंत्री के साथ देखने का मौका मिला है. ये मौके सौम्या को तब मिला जब उसने अपने ज्ञान के बल पर इसरो के जरिए आयोजित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में जीत हासिल की. पेश है रिपोर्ट: