जानिए उस IAS अफसर के बारे में, जिन्हें मिली है जम्मू-कश्मीर की पहली नागरिकता - डोमिसाइल सर्टिफिकेट होल्डर सिटीजन
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के लोगों की प्रतिभा, हिम्मत और कठिन से कठिन परिस्थिति में गुजर-बसर करने की अद्भुत क्षमता उन्हें शिखर पर ले जाती है. ऐसा ही एक कारनामा दरभंगा के आईएएस नवीन चौधरी ने कर दिखाया है. वह जम्मू-कश्मीर में भारत के पहले डोमिसाइल सर्टिफिकेटधारी नागरिक बन गए हैं, जो किसी दूसरे राज्य से ताल्लुक रखते हैं. नवीन को शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर की नागरिकता संबंधित सर्टिफिकेट दिया गया. नवीन की इस उपलब्धि पर हायाघाट प्रखंड के उनके पैतृक गांव मझौलिया में खुशी की लहर है. परिवार से लेकर गांव-जवार के लोग नवीन की उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं. नवीन चौधरी ने 1994 में आईएएस की परीक्षा पास की थी. जिसमें देश में उन्हें छठा रैंक मिला था. उन्हें जम्मू-कश्मीर कैडर मिला था. फिलहाल वे जम्मू-कश्मीर के कृषि विभाग में प्रधान सचिव के पद पर कार्यरत हैं.