90 साल पुराना है रीगा शुगर मिल में रखे वाष्प इंजन का इतिहास
🎬 Watch Now: Feature Video
1927 में अंग्रेज जेम्स फिनले ने जिले में रीगा शुगर मिल की स्थापना की थी. इस मिल में किसानों का गन्ना खेतों से मील तक ट्रेन से लाया जाता था. गन्ना पहुंचाने के लिए सन 1930 में वाष्प इंजन लाया गया. जिसमें माल ढुलाई के लिए 10 बोगियां लगी हुई थी. समय में बदलाव हुए और संसाधनों में इजाफा हुआ इसके बाद रेल पटरी हटा दी गई और गन्ने की ढुलाई का काम ट्रक, ट्रैक्टर और बैलगाड़ी के माध्यम से किया जाने लगा.