रीगा शुगर मिल का इतिहास रोमांचक, इसके संचालन के लिए चेयरमैन ने बेच डाली निजी संपत्ति - गन्ना किसान
🎬 Watch Now: Feature Video
सीतामढ़ी: जिले के एकमात्र चीनी मिल के संचालन के लिए उसके चेयरमैन ने अपनी निजी संपत्ति बेच डाली थी. इस मिल की स्थापना 1933 में जेम्स फिनले नामक अंग्रेज ने किया था. वर्तमान में इस मिल से लाखों लोगों का भरण-पोषण होता है.