अयोध्या में श्री राम लला को पसंद है कैमूर के मोकरी गांव का चावल! किसानों को मिला ऑर्डर - shri ram in ayodhya
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9858388-thumbnail-3x2-nks.jpg)
अयोध्या में श्री राम लला को भोग के लिए जो प्रसाद बनता है, उसका चावल कैमूर से मंगाया जा रहा है. गोविंद भोग चावल से प्रभु श्री राम को भोग लगाने के लिए चावल का ऑर्डर दिया जा चुका है. इसको लेकर किसान काफी खुश हैं. इस साल अयोध्या से 60 क्विंटल चावल का ऑर्डर दिया गया है, जिसमें 30 क्विंटल चावल भेजा जा चुका है.