छपरा: बिहार के सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर कॉरिडोर बनाया जाएगा. यह कॉरिडोर बाबा काशी विश्वनाथ धाम की तरह होगा. इसके लिए कंसल्टेंट चुनने की मंजूरी मिल गई है. इस तरह काशी विश्वनाथ धाम की तरह अब बाबा हरिहरनाथ मंदिर का भी नजारा देखने को मिल सकेगा. यह जानकारी शुक्रवार को सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने दी.
बाबा हरिहरनाथ मंदिर कॉरिडोर: डीएम अमन समीर ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान काफी सौगात दी है. इसके लिए राशि का भी आवंटन किया जा रहा है. जिलाधिकारी में बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर के तर्ज पर बाबा हरिहरनाथ कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. बाबा हरिहरनाथ क्षेत्र का समग्र विकास होगा. इसके लिए 5 फरवरी को विभागीय संलग्न स्वीकृति आदेश जारी कर दिया गया है.
एलिवेटेड पथ का निर्माण: वहीं छपरा सदर प्रखंड के डोरीगंज बाजार से बिशनपुरा तक एलिवेटेड पथ का निर्माण कार्य की घोषणा की जा चुकी है. इससे राजधानी पटना से छपरा जाने वाले वाहनों का आवागमन सुगम होगा. यह कर नेशनल हाईवे अथॉरिटी के द्वारा किया जा रहा है. वहीं 40.53 करोड़ की लागत से पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत खैरा बिन टोली पथ का चौड़ी कारण की घोषणा से छपरा शहर के लोगों के लिए रेलवे स्टेशन तक आने जाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा.
"काशी विश्वनाथ मंदिर के तर्ज पर बाबा हरिहरनाथ कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. बाबा हरिहरनाथ क्षेत्र का समग्र विकास होगा. इसके साथ एनएच-19 के छूटे हुए छपरा सेक्शन का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कर के लिए 89. 95 करोड़ की लागत से किया जाएगा." -अमन समीर, जिलाधिकारी, सारण
नए रेलवे ओवरब्रिज भी बनेगा: इसके साथ एनएच-19 के छूटे हुए छपरा सेक्शन का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कर के लिए 89. 95 करोड़ की लागत से किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने छपरा शहर के अवस्थित रेलवे फाटक भिखारी ठाकुर ढाला फाटक, जगदम कॉलेज ढाला फाटक, गरखा ढाला फाटक एवं रामनगर ढाला फाटक पर नए रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य की भी घोषणा की गई है या रेल मंत्रालय के द्वारा किया जाएगा.
हर साल लगता है मेला: बता दें कि हरिहरनाथ मंदिर के पास हर साल मेले का आयोजन होता है जिसमें देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। हरिहर क्षेत्र का समग्र विकास होने से पर्यटकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिल सकेगी.
ये भी पढ़ें
- रोहिणी की पॉलिटिकल लॉन्चिंग से पहले भगवान की शरण में लालू परिवार, बाबा हरिहरनाथ से लिया आशीर्वाद - Lok Sabha Election 2024
- 'इनके कानों में कहिए अपने मन की बात, झट से सुन लेंगे भोलेनाथ', बाबा हरिहर नाथ मंदिर में आ गये नये संदेशवाहक - HARIHAR NATH TEMPLE
- Holi 2023: 'बाबा हरिहर नाथ सोनपुर में रंग खेले'.. बिहार और यूपी में प्रचलित है होली गीत, जानिए क्या है मान्यता