गांधीवादी सुब्बाराव का दर्द- पूरे देश में स्वतंत्र भारत के नागरिक को ढ़ूढ़ता हूं, मिलता ही नहीं - ग्लोबल गांधी पीस कॉन्फ्रेस-2019
🎬 Watch Now: Feature Video
मोतिहारी: पद्मश्री डॉ एस एन सुब्बा राव ने भारत की स्वतंत्रता के बाद की व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि 14 अगस्त 1947 के बारह बजे रात तक हमलोग अंग्रेज के गुलाम थे. लेकिन 12 बजे रात के बाद हम स्वतंत्र हो गए और स्वतंत्र भारत के नागरिक बन गए. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के नागरिक को अभिमान होना चाहिए कि वह झूठ नहीं बोले, बेईमानी नहीं करे, दूसरों को तकलीफ नहीं दें.