VIDEO: मुंगेर में सरेआम 'इंसाफ', लड़की ने चप्पल से मनचले की कर दी पिटाई - चप्पल
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंगेरः बिहार में मुंगेर का एक वीडियो (Video Viral) सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बीच सड़क पर लड़की एक मनचले लड़के की चप्पल से पिटाई कर रही है. जमकर कानों में तमाचा जड़ रही है. फिर थोड़ा रुकती है और सड़क किनारे चली जाती है. लड़का भी उधर ही जाने लगता है तो लड़की एक और तमाचा रसीद कर देती है. फिर भी गुस्सा शांत नहीं होता है तो उसे मारने के लिए लड़की एक खंभा उखाड़ने लगती है. जमालपुर डीएवी स्कूल के सामने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.