कोरोना ने किसानों के दर्द को किया हरा!, इस बार भी सरकार नहीं पूरा कर सकी तय किया गया लक्ष्य - corona effect
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: जब जब देश में आपदा आती है, सबसे ज्यादा परेशान कोई होता है तो वो किसान. किसान जो साल भर खून पसीने से अपने खेतों को हरा-भरा करता है. ऐसे में सूखा, बाढ़ और ओलावृष्टि उनकी फसलों को चौपट करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते. इन सबसे लड़ते हुए किसान अन्न पैदा करता है.