ईटीवी चौपाल में बोली पटना की लड़कियां, इस बार राज्य में नीतीश कुमार की ही बनेगी सरकार - पटना में ईटीवी चौपाल
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी जोरों पर है और प्रचार-प्रसार का दौर चल रहा है. ऐसे में पटना में लड़कियों के बीच चुनाव का रिस्पांस कैसा है ईटीवी भारत की टीम ने यह जानने की कोशिश की. पटना के दिया विधानसभा क्षेत्र के बेली रोड पर बिहार म्यूजियम के सामने बातचीत कर रही लड़कियों ने बताया कि उन्हें नीतीश कुमार पर काफी भरोसा है क्योंकि उन्होंने लड़कियों और महिलाओं के हित में कई सारे कार्य किए हैं. लड़कियों ने कहा कि नीतीश कुमार ने उनके लिए केजी से पीजी तक की शिक्षा मुफ्त की है इसके साथ ही इंटर पास करने के बाद भी छात्रवृत्ति है और ग्रेजुएट होने पर भी लड़कियों को छात्रवृत्ति राशि दी जाती है, जिससे पिछले कुछ सालों में राज्य में महिलाएं काफी सशक्त हुई हैं. लड़कियों ने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण का नतीजा है कि आज वह देर रात तक प्राइवेट ऑफिस में काम करती हैं.