पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों के बीच उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार में बीजेपी की सरकार बनने की इच्छा जताई है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक हमारी अपनी सरकार नहीं बनेगी, तब तक हमारे मन के अंदर की आग शांत नहीं होगी. इसलिए हमें एकजुट होकर पूरे जोश के साथ इस मिशन को पूरा करने के लिए अपनी ताकत झोंक देना चाहिए.
'भाजपा की सरकार होगी, तभी मन शांत होगा': पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में आयोजिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि अटल जी का सपना तभी सच होगा, जब बिहार में भारतीय जनता पार्टी की अपनी सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता इस बात को शिद्दत के साथ महसूस करते हैं और इस दिशा में कोशिश भी की जा रही है.
"अभी मिशन पूरा नहीं हुआ है. मिशन अधूरा है. भाजपा की अपनी सरकार हो, तभी श्रद्धेय अटल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. तभी हमारे और अपने मन के अंदर जो आग है, वह शांत होगी."- विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार
आरजेडी पर साधा निशाना: इस दौरान विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज भी बिहार में जंगलराज वाले लोग सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं. ऐसे में जब हमारी अपनी सरकार बनेगी, तब ऐसे लोगों को जड़ से समाप्त कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि हम ऐसा बिहार बनाना चाहते हैं, जहां से लोग पलायन नहीं करेंगे. युवाओं को रोजगार मिलेगा और हर बिहारी के चेहरे पर मुस्कान होगी.
नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की मांग: इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि बिहार को ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए सीएम को सर्वोच्च सम्मान मिलना चाहिए. जेडीयू ने भी उनकी मांग का समर्थन किया है. हालांकि अब विजय सिन्हा के इस बयान के बाद देखना होगा कि जनता दल यूनाइटेड के नेता कैसे रिएक्ट करते हैं.
ये भी पढ़ें:
नीतीश कुमार को 'भारत रत्न' मिला तो बिहार की बागडोर किसके हाथ? BJP की रणनीति समझिये
'जब बात बिहार की हो.. नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो', BJP या RJD किसके लिए संदेश?
'नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेंगे 2025 का चुनाव', JDU का दावा- BJP भी CM के नाम पर राजी
2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में होगा या नहीं? सम्राट चौधरी ने कर दिया क्लियर
केंद्र में किंगमेकर तो Google पर भी छाए रहे, जानें नीतीश कुमार के लिए कैसा रहा साल 2024